उत्तराखंडदेहरादून

कालसी में हुई वृद्ध की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा

  • मृतक के पडोसी ने ही दिया था घटना को अजांम

देहरादून। कालसी पुलिस ने वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद करते हुए उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।  खजान सिंह पुत्र असाडू, निवासी ग्राम रुपऊ, कालसी ने थाना कालसी में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि गत 13 मई को हरिया पुत्र थेचकू व दिनेश पुत्र हरिया निवासगण ग्राम रुपऊ ने उनके पिता असाडू की बेरहमी से हत्या कर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कालसी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष कालसी को घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना कालसी में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के आसपास मौजूद लोगों से गहनता से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई। मृतक असाडू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण सिर में गहरी चोट होना प्रकाश में आया। घटना के सम्बंध में विवेचनात्मक कार्रवाई व साक्ष्य संकलन के आधार पर नामजद आरोपी हरिया पुत्र थेचकू, जो कि भाग जाने की फ़िराक़ में था को लखवाड़ कालोनी ड़ाकपत्थर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक डंडा अभियुक्त हरिया के घर से बरामद किया गया ।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिहाडी-मजदूरी का काम करता है तथा मृतक असाडू उनके पडोस में रहता था। घटना वाले दिन उसका पुत्र दिनेश घर पर मौजूद नहीं था तथा उसकी पत्नी घर में अकेली थी और जब आरोपी काम करके घर लौटा तो उसने देखा कि असाडू उसकी पत्नी के साथ गलत काम कर रहा था, जिसके बाद आरोपी व असाडू की हाथापाई हो गयी और आरोपी ने असाडू के सर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे असाडू घायल हो गया, जिसे देखकर आरोपी घबराकर मौके से भाग गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button