
• कार्ड पर नाम छपवाया अनामिका दुबे उर्फ उजमा फातिमा
• परिजनों ने रजिस्ट्रार पर लगाए गंभीर आरोप
• निकाह रुकवाने को लगाई थी गुहार
• पिंडदान के साथ करवाया मृत्युभोज
मध्य प्रदेश/ जबलपुर शहर के अमखेरा इलाके से माता-पिता द्वारा उनकी जिंदा बेटी का पिंडदान करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसके पीछे वजह ये है कि, बेटी ने पिछले दिनों धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया था।
बता दें कि, अनामिका दुबे नामक लड़की ने धर्म परिवर्तन करके अपना नाम उजमा फातिमा रख लिया। यही नहीं, मोहम्मद अयाज नाम के युवक के साथ निकाह तो किया ही, कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी भी की। लड़की ने ये सब अपने परिवार से छिपकर किया। लेकिन, जैसे ही उन्हें इस संबंध में खबर लगी तो वो नाराज हो गए और अनामिका के पिंडदान के लिए उसके परिवार के लोगों ने निधन का शोक संदेश कार्ड भी छपवाया | लड़की की तेहरवीं का निमंत्रण छपवाकर जबलपुर में ग्वारीघाट पर परिवार ने 11 जून रविवार को उसका पिंडदान कर दिया।
दरअसल, अनामिका दुबे ने शादी के कार्ड पर अपना नाम अनामिका दुबे उर्फ उजमा फातिमा छपवाकर मुस्लिम युवक मोहम्मद अयाज से निकाह किया है । 7 जून को अयाज के घर वालों ने उसका दावत ए वलीमा भी किया है। बेटी के इस तरह धर्म बदलकर निकाह किए जाने से नाराज परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर शादी रुकवाने का प्रयास किया था।
गौरतलब है कि जबलपुर में कुछ दिन पहले ही एक विवादित शादी का कार्ड वायरल होते हुए ही बेटी का निमंत्रण कार्ड उसके घर वालों के सामने भी पहुंच गया। इसके बाद लड़की के परिवार वालों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे हिंदू संगठनों ने निकाह रुकवाने की अपील की । हालांकि, लड़का और लड़की पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे और लड़की का पक्ष जानने के बाद पुलिस भी सख्त कार्रवाई नहीं कर सकी।
हिंदू संगठनों के साथ परिजन शिकायत लेकर पहुंचे थे। शादी कार्ड वायरल होने पर अनामिका के माता-पिता ने मैरिज रजिस्ट्रार पर भी आरोप लगाए थे। हालांकि, इन सब के बावजूद जब उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो आखिरकार रविवार को उन्होंने अपनी बेटी का पिंडदान कर दिया।
अनामिका के मामा नरेंद्र कुमार अनामिका के इस कदम से बहुत ही ज्यादा दुखी थे | नर्मदा के तट पर पहुंचे माता-पिता और भाई ने जीवित अनामिका का पिंडदान संस्कार किया, फिर मृत्युभोज भी दिया | रविवार को नर्मदा तट के गौरीघाट पर इस पिंडदान की चर्चा पूरे शहर में है |