देहरादून/ बुधवार को प्रेम नगर स्थित दशहरा मैदान में खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया | संकीर्तन में जाने-माने भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शिरकत की और श्रोताओं ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया |
प्रेम नगर स्थित दशहरा मैदान में खाटू श्याम संकीर्तन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते हुए कन्हैया मित्तल ने उनसे निवेदन किया कि वह भी देहरादून उत्तराखंड से खाटू श्याम के भक्तों के लिए खाटू श्याम के दर्शन हेतु बसों को भेजें | इस दौरान सीएम धामी ने भजन गायक कन्हैया मित्तल के कुछ प्रसिद्ध भजनों के लिए उनको धन्यवाद दिया | इससे पूर्व अन्य गायक द्वारा भजन गाये गए तथा इसके बाद भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम बाबा के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया |
बता दें कि बुधवार को प्रेमनगर में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन के दौरान पूरा दशहरा मैदान भक्तो से खचाखच भरा हुआ था | भक्तों की भीड़ से एक नौजवान स्टेज पर आकर बिना इजाजत कन्हैया मित्तल के साथ सेल्फी लेने पहुंचा तो बाउंसर ने उसको धक्का मारकर स्टेज से गिरा दिया, युवक के कपड़े भी फट गए | इस पर भजन गायक कन्हैया मित्तल काफी नाराज हुए और उन्होंने बाउंसरों को कहा कि तुम स्टेज पर मेरे से आगे अब बिल्कुल मत जाना आप इस तरह से भक्तों के साथ धक्का मुक्की नही कर सकते और ऐसे किसी भी भक्त को धक्का मत दो | इसके बाद कन्हैया मित्तल ने युवक स्टेज पर बुलाया , युवक ने फटी कमीज उतारकर कन्हैया मित्तल के साथ सेल्फी ली और उनको धन्यवाद दिया और साथ ही कई लोगों ने भी सेल्फी खिंचवाई, तो कोई रोते हुए उनके गले लग गया | देहरादून के भक्तों का यह नजारा देखकर स्वयं कन्हैया मित्तल भी आश्चर्यचकित हो गए |
इसी बीच देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल भी गायक कन्हैया मित्तल के गीत “भारत में फिर से हम भगवा लहराएंगे” पर थिरकते नजर आए। साथ ही कन्हैया मित्तल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरलता से परिचित होकर उनके लिए भी गीत गाए |गौरतलब है कि कन्हैया मित्तल के पार्टी प्रचारक विशेष समझने से पहले ही गायक कन्हैया मित्तल ने साफ साफ कह दिया की मैं किसी पार्टी का प्रचारक नही , ना कांग्रेस, ना भाजपा अपितु जो मेरे राम, मेरे श्याम का प्रचारक है मैं उनका प्रचारक हूं | कन्हैया मित्तल ने कहा कि उनका भगवे से मतलब भाजपा से नहीं है, जो सनातनी है वह भगवा धारी है | तथा कन्हैया मित्तल ने यह तक कह दिया जो कोई भी खाटू के भक्तो को खाटू श्याम के दर्शन कराने खाटू ले जाएगा, मैं उनके घर झाड़ू भी लगाने जाऊ तो मुझे लाज नही ।
उत्तराखंड वासियों को संदेश देते हुवे कन्हैया मित्तल ने कहा उत्तराखंड में रह रहे हो तो ,पौड़ी वाला, चमोली वाला, गढ़वाल वाला, टेहरी वाला, प्लेन वाला, देशी, ना बनकर सनातनी हिंदू बनकर रहो तथा कन्हैया मित्तल ने कहा कि उत्तराखंड में यह नहीं चलेगा कि मैं बिस्ट, मैं रावत, मैं पवार, नेगी, उनियाल , मैं यादव, गुज्जर, जाट , बनिया नही, अपितु अपने आप को हिंदू कहो | उन्होंने यह भी कहा कट्टर हिंदू वो होता है जो हिंदू का भी सम्मान करे और गैर हिन्दू का भी सम्मान करे परंतु जब मंदिर पर बात आ जाए तो मंदिर की हिफाजत करना ही कट्टर हिंदू कहलाता है भजन संध्या में सीएम धामी, प्रेमचंद्र अग्रवाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक सविता कपूर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।