अनाथ व दिव्यांग बच्चों के साथ आर्या सुगंध संस्थान में बांटी दिवाली की खुशियां |
बिजनौर – ( नाजीबाबाद) मंडावली आर्या सुगंध संस्थान मूस्सेपुर में दिपावली के अवसर पर CO – नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी- सुदेश पाल और समस्त स्टाफ के लोगो ने बच्चों को फल और मिठाइयाँ बाटकर दीपावली की बधाई दी। आर्य सुगंध संस्थान प्रत्येक वर्ष इन बच्चों के साथ होली, दिवाली ही नहीं देश में होने वाले सभी त्यौहार मनाते रहे हैं। यहां रह रहे बच्चों को भी उनका इंतजार रहता है। आर्य सुगंध संस्थान को चला रही श्रीमती कमलेश आर्य जी को बच्चे देखते ही चहक उठते हैं। वही पर बच्चो ने मुख्य अतिथि रहे लोगो का तालियां बजाकर एवम हाथ मिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वयं कमलेश आर्य जी ने अपने हाथों से परोसकर बच्चों को मिठाई व स्वादिष्ट खाना खिलाया। बच्चों को रोशनी वाले पटाखे भी दिये। इस मौके पर गरिमा आर्या , अजीत सिंह ,साहिबा सिंह , जैन साहब , गगन ,ज्योति कशिश ,अभय ,गौरैया सभी बच्चों के साथ उपस्थित रहे श्रीमती कमलेश आर्य जी ने कहा कि इन्हें छोटी-छोटी खुशियां देकर यह अहसास कराना होगा कि ये अकेले नहीं हैं। किसी भी पर्व त्योहार या व्यक्तिगत खुशी के अवसर की सार्थकता तभी है जब इसे लाचार व जरूरतमंद लोगों के साथ बांटा जाये। माता-पिता के बिना ये बच्चे आर्य सुगंध संस्थान में रह रहे हैं। इनके साथ समय बिताने और खुशियां बांटने का अवसर तलाशकर इनकी मदद करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए।