फ्लाईओवर ब्रिज मे जीने के निर्माण के संबंध में मंडलायुक्त मुरादाबाद को अवगत कराया गया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज में धनराशि होने के बावजूद जीना निर्माण ना होने के संबंध में मंडलआयुक्त मुरादाबाद को अवगत कराया गया है।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने सोमवार को मुरादाबाद जाकर मंडलआयुक्तआंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हे शिकायती पत्र सौप कर अवगत कराया कि पूर्व में उत्तर प्रदेश हेतु निगम द्वारा नजीबाबाद के जलालाबाद और गढ़मलपुर में मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 तथा 480 पर उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण तो कर दिया गया परंतु जीने का निर्माण नहीं कराया गया जिस कारण आमजन को एक सिरे से दूसरे सिरे पर जाने के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा है और जीने के अभाव में लगभग 7 लोगो की मौत और कई लोग अभी तक घायल हो चुके हैं इस संबंध में समस्त दस्तावेज मंडलआयुक्त को उपलब्ध कराए गए जिसमें धनराशि होने के बावजूद भी जीने का निर्माण न कराया जाना तथा मृतकों और घायलों की संख्या, तत्कालीन परियोजना सेतू निगम को जारी कारण बताओं नोटिस की भी छाया प्रति भी दी गई।मंडलआयुक्त ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही का आश्वासन आरटीआई कार्यकर्ता को दिया है।