उत्तराखंड
जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नजारत, एनआईसी सहित अन्य पटलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की तथा पंजिकाओं के सुव्यवस्थित रखरखाव पर बल दिया।

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली की समीक्षा की तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति दर्ज करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने हेतु आई स्कैनर लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नजारत, एनआईसी सहित अन्य पटलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की तथा पंजिकाओं के सुव्यवस्थित रखरखाव पर बल दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल उपस्थित रहे।