
गौचर / चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रेल विकास निगम, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को रेल विकास निगम, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण एवं अन्य लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए और निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्र पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने बीआरओ को हेलंग-माणा ऑलवेदर मार्ग सड़क चौडीकरण, पुल निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण, आपत्तियों का निस्तारण और अवशेष प्रतिकर का शीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए। एनएचआईडीसीएल को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौडीकरण, वन भूमि हस्तांतरण एवं अवशेष प्रतिकर भुगतान में तेजी लाने के साथ ही बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला से पातालगंगा तक अतिरिक्त मशीनें लगाते हुए मलबा हटाने निर्देेश दिए। रेल विकास निगम को भट्टनगर, सिवांई, लंगाली और कमेडा में अतिरिक्त अर्जित भूमि का प्रतिकर प्रभावित काश्तकारों में तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए। कमेडा में डंपिंग जोन के लिए स्थान चयन को लेकर एसडीएम कर्णप्रयाग, वन विभाग व रेलवे को ज्वाइंट इंस्पेक्शन करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी, डीएफओ इन्द्रसिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता एनएचआईडीसीएल शैलेन्द्र कुमार, रेल विकास निगम सूरज प्रकाश एवं बीआरओ के मेजर प्रतीक काले सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।