जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 का आयोजन किया गया।
बिजनौर – विकास भवन सभागार बिजनौर में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर प्रगतिशील कृषक शरद चौहान हरगनपुर, शूरवीर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों व कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सर्वप्रथम खरीफ उत्पादकता गोश्ठी-2024 के अन्तर्गत जनपद में खरीफ बीज, उर्वरक, मिनीकिट वितरण आदि की समीक्षा की गयी तथा विकास खण्ड मौ0पुर देवमल के लगभग 50 प्रगतिशील कृषकों एवं विकास खण्ड हल्दौर के 15 प्रगतिशील कृषकों को मिनीकिटों का वितरण किया गया। साथ ही कृषि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ कृषकों तक पहुँचाने हेतु गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कृषकों से अपेक्षा की गयी कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जनपद के कृषकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को खरीफ फसलों के विषय में नवीनतम जानकारी दी गयी तथा खरीफ फसलों की प्राकृतिक तरीके से ंबुआई करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी दी गयी।