महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज स्वाहेड़ी में निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।

बिजनौर – महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज स्वाहेड़ी में निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें प्राचार्या, महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज स्वाहेड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उपजिलाधिकारी (सदर)/नजीबाबाद, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, बिजनौर, विद्युत विभाग, कार्यदायी संस्था एवं अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में एकेडमिक ब्लॉक के ग्राउंड एवं फर्स्ट फ्लोर, लड़के/लड़कियों का हॉस्टल, टाईप 2 और 3, टाईप-4 और 5 आवास, डायरेक्टर रेज़ीडेन्स, मल्टीपर्पस हॉल, बाहरी साईट, हॉस्पिटल कैम्पस, धर्मषाला, हॉस्पिटल बिल्डिंग, इत्यादि का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि उक्त मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य सम्बन्धित द्वारा लगभग पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्य फिनिशिंगग इत्यादि को पूर्ण कराये जाने के लिये मेन पावर बढ़ाकर जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।