जोगीरम्पुरी दरगाहे आलिया नज़्फे हिन्द में सालाना अंजुमन उर्स के दृष्टिगत एक बैठक आहूत की गयी।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) जोगीरम्पुरी दरगाहे आलिया नज़्फे हिन्द नजीबाबाद में दिनांक 23-05-2024 से 26-05-2024 तक सालाना अंजुमन उर्स के दृष्टिगत एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दरगाह ए आलिया जोगीरम्पुरी थाना नगीना देहात तहसील नजीबाबाद जनपद बिजनौर में चार दिवसीय परम्परागत सालाना अंजुमन उर्स हेतु पानी, खाने, विद्युत, परिवहन, अग्नि सुरक्षा, साफ-सफाई, पार्किंग, मोबाईल नेटवर्क, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराये जाने हेतु चर्चा की गयी। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित समस्त कार्य दिनांक 22-05-2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ताकि सालाना अंजुमन उर्स सकुशल सम्पन्न कराया जा सके और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।