उत्तराखंडदेहरादून

कांग्रेस ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण के विरोध में किया प्रदर्शन, सरकार का पुतला फूंका

विकासनगर। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी विकासनगर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सरकार का पुतला दहन किया व तिलक भवन से पहाड़ी गली चैक तक प्रदर्शन किया। सरकार पर आरोप लगाया कि वह उत्तराखंड के लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम में 230 किलोग्राम सोने का गायब होने का आरोप लगा चुके हैं अब दिल्ली में केदारनाथ धाम से प्रतिकृति बनाई जा रही है खुद मुख्यमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे यह देश के करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाला कम है इसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए पीसीसी सदस्य संजय जैन ने कहा केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है इस धाम की तर्ज पर अन्य मंदिर बनाना लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा होगा जो कि गलत है पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी संजय किशोर ने कहा केदारनाथ धाम उत्तराखंड का स्वाभिमान है के लोगों की भावनाओं से खेलने मुख्यमंत्री को भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कांग्रेस लगातार इसका विरोध करेगी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कितेश जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर प्रदेश सचिव विकास शर्मा संजय जैन पूर्व सभासद शमी प्रकाश राजीव शर्मा मायाराम गुरुजी भुवन पथ डब्बू भाई सदाकत अली जेड डीके बनर्जी डाकपत्थर के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा तनवीर आलम महबूब अली हुसैन भाई सुबोध वर्मा पूर्व सभासद बलजीत जावेद मनोज चैहान, जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, किसान नेता केके गौतम मनजीत चावला अशोक झगड़ा वीरेंद्र सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाकम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button