
देहरादून : कैंट विधानसभा कार्यालय में पेयजल एवम सीवर समस्यों के समाधान हेतु कैंट विधायिका सविता कपूर ने सोमवार को जल संस्थान एवम पार्षदों के साथ बैठक कर बताया कि इस बार गर्मियों में पेयजल समस्यों के समाधान हेतु वार्ड 31 कौलागढ़ में दीन दयाल नगर एवम त्रिजल विहार में ट्यूबवेल निर्माण कार्य चल रहा ।
वार्ड 34 में टीचर्स कॉलोनी में ट्यूबवेल निर्माण एवम इंदिरानगर में भी ट्यूबवेल निर्माण कार्य प्रगति पर है | इसबार इन स्थानों में पेयजल की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा ।
सविता कपूर ने बताया कि माया एन्क्लेव, द्रोणपुरी, रैन बसेरा पटेल नगर,राम विहार एवम आशीर्वाद में ट्यूबवेल प्रस्तावित है तथा आने वाले समय मे इनके निर्माण से पेयजल समस्याओ से समाधान मिलेगा ।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सविता कपूर ने कहा पूरी विधानसभा में जहाँ जहाँ सीवर की समस्याएं है इनको पूरा किया जाए | साथ ही सविता कपूर ने मुख्यमंत्री धामी से अनुरोध करते हुए कहा कि इंदिरानगर क्षेत्र में जो पिछले कुछ समय से सीवर की समस्याए बढ़ती जा रही है जिसका प्रस्ताव शासन में लंबित है, इन कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शसुमित पांडेय, पार्षद समिधा गुरुंग, योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, सुरेंद्र कुकरेजा,पार्षद अमिता सिंह, रमेश काला, पार्षद मीरा कठैत, सोनू बाबू राम, अधिशासी अभियंता के सी पैन्यूली, मोनिका, अपर सहायक अभियंता विनोद पांडेय, डोभाल, सहायक अभियंता राजीव विश्व कर्मा, मोनिका बिष्ट, प्रीतम रमोला, कृष्ण पल्लव चमोला, सूरज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे ।