मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद में दुष्यन्त कुमार पुस्तकालय निकट शक्ति चौक बिजनौर में केन्द्र स्थापित |
बिजनौर – समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने जानकारी देते बताया कि समाज कल्याण विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद में दुष्यन्त कुमार पुस्तकालय निकट शक्ति चौक बिजनौर में केन्द्र स्थापित है, जिसमें जनपद के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, एन०डी०ए०, सी०डी०एस०, आई०आई०टी०, जे०ई०ई०, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए कोचिंग हेतु इच्छुक छात्र एवं छात्राओं से पूर्णरूप से भरे आवेदन पत्र जमा किये जाने की अन्तिम तिथि-29 मई,2023 निर्धारित थी जिसमें बढ़ोतरी करते हुए अन्तिम तिथि-13 जून,2023 निर्धारित की जाती है, उन्होंने यह भी बताया कि छात्र एवं छात्राए निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण कार्यालय विकास भवन बिजनौर से प्राप्त कर समस्त संलग्नों सहित जमा कर सकते है।