कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है भाजपा – चौधरी ईशम सिंह।
बिजनौर – ( मंडावली ) भारतीय जनता पार्टी नजीबाबाद के भागूवाला मंडल के ग्राम पंचायत खलीलपुर में बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार चौहान के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता एवं शक्ति केंद्र संयोजक डॉ मयंक कुमार के संचालन में शक्ति केंद्र के सभी 9 बूथों की समितियां की बैठक आयोजित की गई बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं शक्ति केंद्र के पार्टी संगठन चुनाव प्रमुख चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्ष पद पर कार्य करने वाला व्यक्ति ही संगठन में उच्च पदों पर कार्य करता है शेष ऐसा कोई राजनीतिक दल नहीं है जिसमें कोई ऐसा कैडर हो कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी में परिवार वाद हावी है जबकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है उन्होंने शक्ति केंद्र विजयपुर के समस्त नौ बूथो पर बूथ अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी तथा पन्ना प्रमुख बनने हेतु सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया तथा आगामी एक-दो दिन में बूथ कमेटी गठित करने का आह्नान किया इस अवसर पर भागूवाला मंडल के विजयपुर शक्ति केंद्र की बैठक में चौधरी ईशम सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान बूथ अध्यक्ष हितेश राजपूत जी, शक्ति केंद्र संयोजक डा मयंक चौहान,बूथ अध्यक्ष अलीपुरा ओमप्रकाश शर्मा, सुनील कुमार चौहान,अंकुश वाल्मीकि,प्रियंक कुमार,लक्ष्मी देवी,श्रवण कुमार,संजय कुमार,सीमा देवी,डा नरेश सिंह,आदि उपस्थित रहे।