उत्तर प्रदेशदुर्घटना
धामपुर के युवक की सऊदी में हार्ट अटैक से मौत।
बिजनौर – ( धामपुर ) युवक की सऊदी अरब के जीजान मे हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई। जिसकी खबर परिजनो मे कोहराम मृतक युवक तीन साल पहले ही सऊदी अरब गया था।धामपुर के मोहल्ला जनवा सराय निवासी महमूद अहमद का 24 वर्षीय पुत्र जीशान की सऊदी अरब के जीजान शहर मे बीती रात हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई। जीशान की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो घर मे चीख-पुकार मच गई। मृतक जीशान के परिजनों ने बताया की जीशान करीब 3 वर्ष पहले सऊदी अरब के जीजान शहर मे पानी की कम्पनी में काम करने के लिए गया था जिसकी बुधवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक, जीशान के अलावा उसके दो और भाई भी सऊदी अरब के रियाद में किसी कंपनी में काम करते हैं। जीशान एक मिलनसार युवक था, जिसे उसकी मौत के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।