भारतीय किसान यूनियन की चेतावनी 30 नवंबर तक नहीं बनी सड़क तो होगा आंदोलन – इरफान अंसारी।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेत ने नेकपुर से जोगीरमपुरी संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू न होने से नाराज किसानों ने उप जिला अधिकारीनजीबाबाद को ज्ञापन देकर अपनी समस्या का समाधान करने की मांग की है किसानों ने चेतावनी दी है अगर 30 नवंबर तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क मार्ग का कार्य शुरू नहीं होता है तो वह अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने उप जिला अधिकारी अधिक कुंवर राज बहादुर सिंह को दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि विगत दिनांक 7 अक्टबर 2024 को लोक निर्माण विभग में धरने का आयोजन किया गया था जिसमें सहायक अभियंता पांडे द्वारा लिश्रित में नेकपूर से जोगीरामपुरी संपर्क मार्गको विशेष मरम्मत या नर्वनिर्माण के लिए 30नवम्बर तक के लिय आश्वासन दिया गया था जिसकी प्रति ज्ञापन केसाथ संलग्र है किंत् आश्चासन का समय मात्र दो दिन बचा है 2 महीने में भी उस दिशा में विभाग द्वारा कोई कार्य न किये जाने के कारण भारतीय किसान युनियन महात्मा टिकैित आगामी 30 नवंबर से लोक निर्माण विभागकार्यालय में अनिश्चितकार्लीन धरने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में जकी मलिक जितेंद्र हुड्डा विपिन कुमार ठाकुर।मुकेश कुमार कपिल चौधरी कुलदीप मोर आदि कई किसान शामिल है।