विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी गजरौला पाइमार मंडल के अध्यक्ष वरुण अत्रेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज आदर्श नगर शिव मंदिर पर एकत्र होकर पौधारोपण किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए जिला मंत्री बलराज त्यागी एवं भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने आह्वान किया कि वे पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका लालन-पालन करें ताकि पौधों से मिलने वाली प्राण वायु आक्सीजन हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को दे सके उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आह्वान है कि हम सब अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करें इस अवसर पर आदर्श नगर शिव मंदिर परिसर में सांकेतिक पौधारोपण किया गया तथा सभी ने अपने-अपने प्रयास से अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, पिछड़ा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा, जिला संयोजक पिछड़ा मोर्चा डॉ रितेश सेन, अमरेश कुमार, चौधरी ईशम सिंह, बलराज त्यागी आदि उपस्थित रहे।