उत्तर प्रदेशधर्मसामाजिक

गड्ढा खोदने के दौरान निकली भगवान शिव की मूर्ति।

बिजनौर – ( नहटौर ) बृहस्पतिवार को गांव मच्छमार धनुपुरा में कुत्तों ने हिरन को घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हिरन के शव को दफनाने के लिए वनकर्मी खानचंद चौकी के पीछे स्थित शत्रु संपत्ति में स्थित बाग में गड्ढा खोद रहे था। खोदाई के दौरान उसे भगवान शिव की धातु की मूर्ति दिखाई दी। उसने आसपास के लोगों को बताया तो लोग मौके इकट्ठा हो गए तथा मूर्ति को बाहर निकाला। लोगों का दावा है कि धातु के तीन पुराने सिक्के भी मिले हैं। सूचना मिलने पर इंचार्ज तहसीलदार कपिल कुमार, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सर्वम सिंह, डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह आदि पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार भूमि मौजा विशनपुरा का गाटा संख्या 59/2 है जो राजस्व अभिलेखों में बदरुल हसन खां पुत्र कमरुल हसन खां निवासी पाकिस्तान के नाम दर्ज है। स्थानीय लोग वहां मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। वहीं उच्चाधिकारियों ने जांच करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button