उत्तर प्रदेशखेल
शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए एक एयर राइफल भेंट की गई।

बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को आज कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जिला राइफल एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन नवाब सादिक बिन आसिफ द्वारा शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए एक एयर राइफल भेंट की गई। इस अवसर पर जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर जयवीर सिंह, जिला मजिस्ट्रेट हर्ष चावला, शूटिंग कोच सैयद सादिक अनीस तथा शूटर नाज़िश वकार मौजूद थे। जिलाधिकारी द्वारा उक्त राइफल जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर के सुपुर्द करते हुए निर्देशित किया गया कि नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के प्रयोगार्थ रेंज में उपलब्ध रखें।