उत्तर प्रदेशसामाजिक

कास्तकारों का रास्ता बन्द किये जाने का आरोप लगाते हुए सर्विस रोड बनाये जाने की मांग को लेकर किसानो ने धरना प्रदर्शन किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) किसानो और ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण में कास्तकारों का रास्ता बन्द किये जाने का आरोप लगाते हुए सर्विस रोड बनाये जाने की मांग को लेकर किसानो ने धरना प्रदर्शन किया। किसानो ने कहा कि पहले तो सर्विस रोड का आश्वासन दिया था और अब इसे टाला जा रहा है, जब तक सर्विस रोड नहीं बनाया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।गुरुवार को तहसील नजीबाबाद के ग्राम महावतपुर नाथा-ए व बिला एहतमाली, पूरनपुर गढी और अकबरपुर चौगांवा बी.ए. व ए. मालन नदी के समीप चल रहे फोरलेन निर्माण पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान और ग्रामीण पहुंचे, जहा उन्होंने पहले फोरलेन निर्माण का काम रुकवाया। जिसके बाद किसानो और ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, ग्रामीणों ने कहा कि वह ग्राम पंचायत अकबरपुर चौगांवा व मौज्जमपुर तुलसी गढ़ी के निवासी है और आराजी ग्राम महावतपुर नाथा-ए व बिला एहतमाली, पूरनपुर गढी अकबरपुर चौगांवा बी.ए.व ए.के संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार मालिक है, उनके चकों के पास मालन नदी पर एनएचआई ने चकों पर जाने वाला रास्ता बन्द कर दिया है, जिससे ग्रामीणों और किसानो का आना जाना बंद हो गया है जो भविष्य में उनके जीवन को प्रभावित करेगा। ऐसी स्थिति में साईड सर्विस बनवाया जाना बेहद जरूरी है। किसानो ने कहा कि वह इससे पहले भी एन.एच के पी.डी.एस को पत्र दे चुके है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। धरने में ग्राम प्रधान कमरुन्निसा, ग्राम प्रधान पुत्र मौ.यासर, राजाराम, अशरफ, रईस अहमद, मुख्तार, वारिस, जाहिद, विपिन, चंद्रपाल, प्रमोद, कृपाल, पवन, बिलाल आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button