बिजनौर – ( नजीबाबाद ) वरिष्ठ अधिवक्ता व बारसंघ के पूर्व अध्यक्ष आसिफ हुसैन एडवोकेट के सिर में ईंट मारकर अज्ञात व्यक्ति ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ हुसैन एडवोकेट किसी आवश्यक कार्य से बिजनौर कोटद्वार मार्ग स्थित मंडी समिति के निकट गए हुए थे। मंडी समिति के तिराहे पर जैसे ही उनकी बाइक पहुंची और उन्होंने धीमी की तो अचानक एक अज्ञात हमलावर ने उनके सिर में ईंट मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईंट की चोट से वह वहीं पर गिर पड़े। सूचना पाकर उनका बेटा वहां पर पहुंचा और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर ले गया। ईट की चोट से उनके सिर में गहरा घाव हुआ है और सिर के अंदर से काफी हिस्सा बाहर को आ गया है। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।