स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति महिला बनाने के लक्ष्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार, कलक्ट्रेट बिजनौर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्राचार्या महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, भवन खण्ड, मुरादाबाद, सहित सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में परामर्शी सुरेश गोयल एण्ड एसोसिएट्स, नई दिल्ली, ठेकेदार फर्म वेस्कॉन, पुणे को निर्देशित किया गया कि मेडिकल कॉलेज, नर्सेज हॉस्टल, मल्टीपर्पज हॉल को दिनाँक 10-08-2024 तक टाईप-4 एवं 5 आवास को दिनाँक 25-08-2024 तक व हॉस्पिटल ब्लॉक को 30-09-2024 तक अवश्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कॉलेज साईट के बाहय विद्युत कनेक्शन एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-2, बिजनौर को अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-2, बिजनौर को व कॉलेज साईट को सम्पर्क मार्ग एवं नाले निर्माण के आगणन को स्वीकृति हेतु सम्बन्धित को पुनः पत्र प्रेषित करने हेतु अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 बिजनौर को निर्देशित किया गया।