लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल कराने के लिए अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
बिजनौर – जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी/अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज दोपहर 01ः30 बजे सूचना भवन स्थित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण केन्द्र में मीडिया/सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सहायक प्रभारी एमसीएमसी/उप जिलाधिकारी न्यायिक, नगीना जयेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी जयकरण यादव सहित इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया की सघन जांच एवं पेड न्यूज निरीक्षण के लिए तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी/अपर जिलाधिकारी वि/रा श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मा0 आयोग के निर्देशों के क्रम में पूर्व में ही एमसीएमसी का गठन किया जा चुका है और सूचना भवन में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण केन्द्र इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग एवं पेड न्यूज की सघन जांच को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य सम्पादित कराने के लिए उक्त तीनों मीडिया में तैनात कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि पूरी गंभीरता और सजगता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्मिक को अपने दायित्वों के निर्वहन के बारे में कोई शंका अथवा क्वेरी हो तो उसको दूर करा लें ताकि कार्यों के सम्पादन में किसी भी प्रकार की कोई दुविधा न होने पाए।