जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिनाँक 02 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर स्वच्छ भारत दिवस समारोह मनाये जाने हेतु दिनाँक 14 सितम्बर से दिनाँक 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एस0एच0एस0) अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक बलैक स्पॉट चिन्हित कर स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चयनित करना सुनिश्चित करें। साथ ही बैठक में रेट्रोफिटिंग सर्वे की समीक्षा, आईएचएचएल की प्रगति की समीक्षा, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की भौतिक प्रगति की समीक्षा, ओ0डी0एफ0 प्लस 2022-23 में चयनित ग्राम पंचायतों में व्यय किये जाने हेतु अवशेश धनराशि, ओ0डी0एफ0 प्लस 2023-24 में चयनित ग्राम पंचायतों के व्यय की समीक्षा, सी0एम0 डैशबोर्ड में (2024-25) हेतु जनपद की अपेक्षित प्रगति, वित्तीय वर्ष 2024-25 की समस्त ओ0डी0एफ0 प्लस की कार्ययोजना शीघ्र उपलब्ध कराये जाने व प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में पंचायत सहायक, केयर टेकर के मानदेय का भुगतान करने इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।