उत्तर प्रदेशधर्म
आर सी पुरम मे ब्राह्मण समाज की सभा का हुआ आयोजन।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आर सी पुरम मे शिव मंदिर मे ब्राह्मण समाज की एक मंत्रणा बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे समाज उत्थान,युवाओं मे धर्म के प्रति जागरूकता लाना, समाज मे फैली कुरीतियों को समाप्त करने व अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने जैसे बिन्दुओ पर चर्चा की गई।हिस्मेपंडित आशीष भारद्वाज अध्यक्ष जी, पंडित शीतल प्रसाद, पंडित मूलचंद, पंडित आनंद कौशिक, पंडित नितेश, पंडित दुर्गेश शर्मा, पंडित राधेश्याम, पंडित हरीश शर्मा, पंडित राकेश शर्मा, पंडित तरुण शर्मा, पंडित नीतिश शर्मा आदि आचार्यो ने भाग लिया।