डॉ भीमराव अंबेडकर जी का देश के लिए योगदान विषय पर हुआ व्याख्यानमाला का आयोजन।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सत्य विहार कॉलोनी नजीबाबाद स्थित मास्टर संजीव कुमार के निवास पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में वर्षावास धम्म प्रवचन मालिका का आयोजन के क्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी का देश के लिए योगदान विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रचलित कर पुष्प अर्पित कर नमस्कार, त्रिशरण पंचशील के साथ बुद्ध वंदना,धम्म वंदना, संघ वंदना करके भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर किया गयाकार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति जन जागृति महासंघ के ब्लॉक मास्टर संजीव कुमार ने की तथा संचालन बौद्धाचार्य मामराज सिंह ने किया ।इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बौद्धाचार्य एवं केंद्रीय शिक्षक राकेश मोहन भारती कहा कि देश की स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय एवं विकास के लिए शिक्षा जरूरी है परन्तु यदि शिक्षित व्यक्ति नैतिकता और विनम्रता का पालन न करे तो वह देश के विकास में बाधक होगा।डॉ भीमराव अंबेडकर जी का देश के लिए योगदान विषय पर बोलते हुए अंजूषा सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों की देन ही है कि स्वतंत्र भारत में महिलाओं को पुरुषों के बराबर सामाजिक और आर्थिक अधिकार संविधान में समाहित हैं। इस अवसर पर मैनेजर जयराम भारती, उदयराज, डीएमआर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक आर के सागर, बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध, केवल सिंह, नरेंद्र कुमार पत्रकार, हर गोविंद सिंह, मास्टर योगेंद्र सिंह, मास्टर विमल कुमार , नरेंद्र कुमार पत्रकार, प्रधानाचार्य वीर सिंह, तिलक राम बौद्ध , वीर सिंह बौद्ध, योगेंद्र सिंह बौद्ध, समसपाल एडवोकेट,जगदीश सिंह एडवोकेट, दीपा बौद्ध एडवोकेट , रूपा बौद्ध आदि ने विचार व्यक्त किया इस मंगल अफसर पर मैनेजर अरविंद कुमार , रामनाथ सिंह, राजेश कुमार बौद्ध, जितेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह, सूरजपाल सिंह,सुभाषचंद्र बौद्ध, राजेंद्र बौद्ध, शुभम सिंह, रेणु देवी, सुनीता देवी, सुमन, विदेश देवी, अलका रानी ,आकांक्षा गौतम, मधु ,शोभा, सुषमा सहित अनेक उपासक, उपासिकाओं ने भाग लिया