सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
बिजनौर – सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी (सदर) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर करें और शिकायत की स्थलीय जांच किए जाने से पूर्व शिकायतकर्ता को अपने आने के समय और स्थान की जानकारी दें। यदि किसी कारणवश शिकायत का निस्तारण होना सम्भव न हो सके तो शिकायतकर्ता को उसके अनिस्तारित होने के कारणों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण करा दिया गया है तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।