नगरीय निकायों में कराये जाने वाले कार्यों की स्वीकृति हेतु समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में नगरीय निकायों में कराये जाने वाले कार्यों, कार्य योजना की स्वीकृति/अनुमोदन हेतु समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना अधिकारी, नगरीय विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण खण्ड, बिजनौर, जिला पंचायत राज विभाग, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम विभाग व समस्त अधिशासी अधिकारी जनपद बिजनौर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनपद की नगरीय निकायों को प्राप्त बुनियादी/निर्दिष्टि अनुदान की प्राप्त द्वितीय किष्त की धनराषि/अर्जित ब्याज की धनराशि, 02 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क की धनराशि एवं राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि में वेतन/पेंशन आदि का भुगतान किये जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रस्तावित कार्ययोजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के चैक बिन्दुओं के सापेक्ष निकायों की प्रगति व उत्तर प्रदेश नगर पालिका (भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर) नियमावली-2024 के अन्तर्गत नगरीय निकायों द्वारा किराये पर दी गयी सम्पत्तियों पर किराये का पुर्ननिर्धारण कराये जाने आदि विशयों पर चर्चा की गयी। इस सम्बन्ध में समस्त अधिषासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं यथा साफ-सफाई, वॉल पेन्टिंग, नालों की सफाई, इंटरलॉकिंग के निर्माण, मोबाईल टॉयलेट, मॉडल टॉयलेट आदि हेतु उपकरणों को क्रय कर कार्य कराना सुनिश्चित करें।