पाइप लाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति ठप, नागरिकों को उठानी पड़ी परेशानी |

बिजनौर – ( नजीबबाद )ग्राम पंचायत में नहर की सफाई के दौरान पाइप लाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र की जनता ने पेयजल व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।स्थानीय ग्राम पंचायत आदर्श नगर धनौरा की पेयजल सप्लाई जलालाबाद स्थित जल निगम की पेयजल टंकी से होती है बीते 4 दिन पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पुलिया के पास नहर की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से पानी की टंकी की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे गर्मी के मौसम में आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार उनके द्वारा संबंधित कार्यालय के चक्कर लगाए गए परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई । उधर जब इस बात की सूचना आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को लगी तो उन्होंने मुख्य्मंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है जिस पर संबंधित जल निगम विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पाइपलाइन को सही करने का कार्य शुरू किया जो कि शाम तक जारी था।