युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन।
बिजनौर – ( कोतवाली ) ओम इंटरनेशनल स्कूल माहेश्वरी जट में विकासखंड कोतवाली देहात एवं विकासखंड नेहटोर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एथलेटिक्स कबड्डी वालीबाल कुश्ती शॉट पुट ऊंची कूद और लंबी कूद का आयोजन किया गया प्रतियोगिता सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक -बालिका में आयोजित की गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ ओम इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सरजीत सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर सरजीत सिंह जी ने कहा की सभी विद्यार्थियों को और युवाओं को खेलों की भावनाओं से जुड़ना चाहिए तथा उनके खेलों की भावनाओं से जुड़ने से बौद्धिक और शारीरिक विकास दोनों होगा। और उन्होंने कहा की समाज में फैल रही नशे की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है खेलों के माध्यम से युवाओं को यह प्रेरणा मिलती है कि वह अपना शारीरिक विकास करें और नशे की लातों से दूर रहे।सब जूनियर 100 मी बालिका वर्ग में शहरीन ने जबकि सीनियर वर्ग में दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालक वर्ग 1500 मीटर में गौरव दयानंद जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थी ने हासिल किया जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान बंटी ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग 800 मी में द्वितीय स्थान सीमा ने प्राप्त किया वॉलीबॉल सब जूनियर बालक वर्ग में ओम इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में के एस चिल्ड्रन एकेडमी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग सब जूनियर कबड्डी टीम नगीना के दयानंद जूनियर हाई स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रजनी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश मलिक सुमित अंकुर बालियान एवं व्यायाम प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी मौके पर शारीरिक शिक्षक अमित बालियान सर्वजीत त्यागी मजीद ललित सीमा ने प्रतियोगिता में अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन रचित कुमार द्वारा किया गया।