उत्तर प्रदेशसामाजिक

कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्यकर एवं मण्डी समिति विभाग को मानक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जिले की रैकिंग में सुधार हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित पोर्टल पर वसूली कार्य की प्रगति को अपडेट भी करते रहें। उन्होेंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एंव लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिले के बकायादारों की टॉप-10 लिस्ट सहित सभी आरसी का सीआरए से मिलान कराएं और बड़े बकायादारों से शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करने के लिए कार्य योजना बनाएं और अपने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वसूली कार्य की समीक्षा करें ताकि प्रति माह मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, इससे प्राप्त होने वाले राजस्व से शासन और प्रशासन की विकास एवं अन्य अहम योजनाओं का संचालन किया जाता है एवं इसी से मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के अन्तर्गत जिले की रैकिंग बढाने में मदद मिलती है। उन्होंने सचेत करतेे हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।उन्होंने विद्युत, बैंक, परिवहन, स्टाम्प विभाग की आरसी के सम्बन्ध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर अपलोड करने के बाद सभी आरसी को सीआरए विभाग से मिलान कराएं तथा उसकी हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराएं ताकि एकरूपता बनी रहे और वसूली कार्य में भी कोई पेरशानी न होने पाए। उन्होंने विभागवार डिमांड एवं आरसी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी तहसीलदारों कोे निर्देश दिए कि आरसी के प्रकरणों में सख्ती बरतें और संबंधित से शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए विद्युत, आबकारी, सिंचाई, बाटमाप, खनिज विभाग, वाणिज्यकर, वाहनकर, स्टांप एवं मंडी शुल्क आदि की गहनता से समीक्षा कर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली कार्य को बढाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि रा अरविंद कुमार सिंह, न्यायिक श्रीमती वान्या सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, संबंधित अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button