अमानगढ़ टाईगर रिजर्व क्षेत्र को अधिसूचित किये जाने प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में मानव-गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण व कार्बेट टाइगर रिज़र्व/सोनानदी वन्य जीव विहार के ईको-सेन्सिटिव जोन की परिधि में अमानगढ़ टाईगर रिजर्व क्षेत्र को अधिसूचित किये जाने प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल), प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व/सोनानदी वन्य जीव विहार के इको सेंसिटिव जोन की परिधि में उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बिजनौर के नियंत्रणाधीन अमानगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र को अधिसूचित किए जाने के संबंध में चर्चा की गयी। तथा मानव गुलदार संघर्ष निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि गुलदार प्रभावित ग्रामों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाने व जन जागरूकता कार्यक्रम को वृह्द स्तर पर कराए जाने के निर्देश दिये गये।