कलेक्ट्रेट बिजनौर में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – कलेक्ट्रेट बिजनौर में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की बैठक आहूत की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी नजीबाबाद, उप प्रभागीय वनाधिकारी नजीबाबाद, अधिशासी अभियन्ता, अफजलगढ़ सिंचाई खण्ड, धामपुर, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, नजीबाबाद, खण्ड विकास अधिकारी, नजीबाबाद, हल्का लेखपाल सहित ग्राम प्रधान रामपुर चाठा तहसील नजीबाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में कोटावली नदी के बायीं किनारे पर स्थित ग्राम रामपुर चाठा में नदी द्वारा किये जा रहे कटाव को रोकने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। वर्तमान में हो रही अतिवृष्टि के कारण ग्राम रामपुर चाठा में हुए कटान से जनहानि अथवा अन्य भूमि कटान की सम्भावना के दृष्टिगत कटान को रोकने के लिए अधिशासी अभियन्ता, अफजलगढ़, सिंचाई खण्ड धामपुर को निर्देशित किया गया कि बड़े वृक्षों वाले स्थान को छोड़कर क्यूनैट-2 का खुदान शीघ्र कराते हुए क्यूनैट के माऊथ पर बोल्डर स्टड एवं गाँव की ओर कटान वाले स्थान (आरक्षित वन क्षेत्र सहित) पर बैंक की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।