उत्तराखंड
उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का कैंसर से निधन
देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि गीता उनियाल पिछले चार वर्षों से कैंसर से जूझ रही थीं। गीता ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। इससे कुछ समय पहले ही गीता उनियाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सफल सर्जरी की बात बताई थी और कहा था कि वो तेजी से रिकवर कर रही हैं, लेकिन आज उनके एकाएक निधन की खबर सामने आई।