केदारनाथ में जमी 6 फीट बर्फ
रुद्रप्रयाग/विकासनगर। केदारनाथ धाम समेत हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। जबकि बीते दिन भी केदारनाथ में अच्छी बर्फबारी हुई है। अभी केदारनाथ धाम में 6 फीट से ज्यादा बर्फ जमी है। केदारपुरी में आईटीबीपी के जवानों के साथ ही कुछ साधु संत रह रहे हैं। उधर, चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ के फाहे गिरे।
केदारनाथ धाम के अलावा तुंगनाथ, मद्महेश्वर, चंद्रशिला आदि स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। जबकि, निचले स्थानों पर बारिश हुई। बुधवार को मुख्यालय समेत ज्यादातर स्थानों पर सुबह से हल्की धूप निकली रही, लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छा गए और देर शाम बारिश हो गई। वहीं, सुबह से ही केदारनाथ में मौसम खराब रहा। दिनभर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। धाम में मंदिर सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान बर्फबारी के बीच चौबीसों घंटे सेवाएं दे रहे हैं। लगातार बर्फबारी में भी जवान मंदिर परिसर में तैनात हैं।