- पटेल नगर में फर्जी पत्रकार बन मचा रहे उत्पाद
- पटेल नगर स्थित एक होटल में अवैध वसूली करने मिली सूचना
देहरादून। राजधानी देहरादून में इन दिनों मीडिया की आड़ में कई ब्लैकमेलर फल-फूल रहे हैं, जो कभी कबाड़ की दुकान, हॉस्पिटल तो कभी स्पा सेंटर में अवैध वसूली करते हैं। ऐसे ही चार तथाकथित पत्रकार राजधानी दून की हर गली महोल्ले में जनता को डरा धमकाकर अवैध वसूली करते हैं।
तस्वीरों में आपको 4 लोग जो दिख रहे हैं, ये है सुदर्शन न्यूज़ के नाम पर मोहित सोम, मोहम्मद इकराम, हिमानी उर्फ हीना और संजय राणा हैं, ये सभी पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में गए, जहां मालिक को डरा धमका कर होटल बदनाम करने की धमकी देकर 15 हजार रुपए की मांग करने लगे, मालिक ने भी घबरा कर इन लोगों को 10 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए जिसका स्क्रीन शॉट आप तस्वीरों में देख सकते हैं, किस तरह पुलिस का डर दिखाकर ये बेखौफ तथाकथित फर्जी पत्रकार अवैध वसूली करते हैं, जबकि किसी भी व्यक्ति ने आज तक इनको सुदर्शन न्यूज़ पर नही देखा, और ना ही इनकी कोई खबरे चलती दिखी। इनका मकसद साफ है देहरादून में सिर्फ अवैध वसूली करना और पत्रकारिता को बदनाम करना। क्योंकि मोहित सोम के साथ रह रहे तथाकथित लोग भी सुदर्शन न्यूज़ में ही अपने आप को कार्यरत बताते हैं, राष्ट्रवाद की बात करने वाला सुदर्शन न्यूज़ चैनल जो लाख दावे करता है की चैनल में कोई विशेष समुदाय का नहीं है लेकिन फिर भी इन फर्जी पत्रकारों के साथ मिलकर मोहम्मद इकराम कैसे सुदर्शन न्यूज़ के नाम पर उगाही कर रहा है ये सोचने वाली बात है ?