
देहरादून । हिंदू एकता परिषद रुद्रदल(रजि0) उत्तराखंड सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से धन्यवाद देता है हमारी देवभूमि उत्तराखंड व उसकी संस्कृति, को सदा के लिए सुरक्षित करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी द्वारा कल एक समान नागरिक संहिता (यूसीसी बिल) को कैबिनेट में प्रस्तुत किया ओर हम सब उत्तराखंड वासियो के लिये ये गौरवान्वित करने वाला विषय है कि एक समान नागरीकता लागू करने वाला उत्तराखंड प्रथम राज्य होगा और जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा और हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल से जुड़े सभी सनातनी भाइयो का मानना है कि हिन्दूराष्ट्र बनने की दिशा मे अग्रसर अगर इसे प्रथम कदम कहा जाए तो कम नही होगा हमारे माननीय मुख्यमंत्री धामी जी व हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड देवभूमि और देवभूमि के समस्त सनातनी परिवार आपके इस अभुतपूर्ण कार्य के लिए सदैव आपके ऋणी रहेंगे आज इस अतुलनीय प्रसन्तता के उपलक्ष्य में हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल (रजि0)की ओर से 11 अजीत प्रसादमार्ग बैंड बाजार में लड्डू मिस्ठान बाटे गए व सभी सनातनी भाइयो के मुँह मीठा कराया गया एवं साथ ही हर्षाेल्लास के साथ भव्य अतिशबाजी भी की गई। हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल फिर से एक बार हमारे प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड सरकार के साहसिक मुख्यमंत्री जी को हिन्दू एकता रुद्रदल, रुद्रवहिनी, मातृशक्ति, बहनो ओर सभी कार्यकर्ताओं की ओर से हृदय से धन्यवाद,