हल्द्वानी। सीमांत जनपद में अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो ट्रक के साथ दो खनन माफियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसओजी और कोतवाली जौलजीबी पुलिस द्वारा 1 किलो 850 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 2 लाख के आसपास बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा राड़ीखूंटी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी, तभी 2 टिप्पर वाहनों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन टिप्पर चालक गाड़ी को भागने लगे। जिससे पुलिस ने उनका पीछा किया और वाहन चालक संजय कुमार और बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं, जब उनसे कागजात मांगे गए, तो वह कागज नहीं दिखा पाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाएं , ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सीज किए गए वाहनों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है।एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मदकोट रोड पर सेराड़ी पुल के पास दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 1 किलो 850 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पूरन सिंह और कालू राम बताया है। दोनों आरोपी जौलजीबी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चरस को नेपाल सीमा से लेकर आए थे और पिथौरागढ़ में किसी को देने जा रहे थे।
Related Articles
Check Also
Close