
गौचर / चमोली। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चले आ रहे कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 28 नवंबर, 2023 को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा जनपद चमोली कार्यकारणी के द्वारा जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से सूबे के माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला संरक्षक डॉक्टर बृजमोहन सिंह रावत व जिला महासचिव श्री सतीश कुमार ने कहा की जनपद चमोली से आगामी 10 दिसंबर, 2023 को मुख्यमंत्री आवास घेराव हेतु रणनीति बनाई जा रही है। साथ ही सभी विभागों एवं कार्यालयों मे जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष श्री जे एस फरस्वान ने कहा कि जनपद चमोली से अधिक से अधिक साथियों द्वारा मुख्य्मंत्री आवास घेराव में प्रतिभाग किया जायेगा। साथ ही सभी शिक्षक,कर्मचारियों से आह्वान किया गया है इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे । प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी जीपीएफ पेंशन बहाली हेतु आगामी 10 दिसम्बर, 2023 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव की रणनीति तैयार करने हेतु दिनांक 27 नवंबर, 2023 को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाध्यक्ष श्री पूरन सिंह फरस्वान की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक भी की गई। जिसमें तैयारी हेतु सभी घटक संगठनों से समन्वय स्थापित कर जनपद के सभी विभागों में जनसंपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। ज्ञापन देने वालों में धीरेन्द्र गुसांई, शशिकला, राजीव पलेठा, शिवानी काला, संतोष रावत, देवेन्द्र गौड, संदीप गुसांई व जैसमिन आदि उपस्थित रहे ।