डोईवाला। उत्तराखंड के डोईवाला के समीप लच्छीवाला टोल प्लाजा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में देहरादून से आ रही तेज रफ्तार कार ने टोल कर्मी पर कार चढ़ा दी। टोलकर्मी ने कार सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार ने कर्मी के पैरों पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना 21 और 22 नवंबर के बीच 12:30 बजे की बताई जा रही है। टोल कर्मी को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोल कर्मी की पहचान अजय नेगी निवासी लच्छीवाला बताया जा रहा है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को रायवाल से गिरफ्तार कर लिया है।
Related Articles
Check Also
Close