देहरादून। मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे पर स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई. इस हादसे में देहरादून के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग देहरादून से मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे. जो हादसे का शिकार हो गए. घायल चालक की मानें तो उसे नींद की झपकी आ गई थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ.