उत्तराखंड
धनुली देवी दान सिंह परिहार लर्निंग एंड एक्टिविटी सेंटर का शुभारंभ
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस केंद्र से जोड़ें ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक युग में आगे बढ़ सकें।

। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को मोस्टगांव, रवाईखाल में “धनुली देवी दान सिंह परिहार लर्निंग एंड एक्टिविटी सेंटर” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर के संचालक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों, डिजिटल कौशल और खेलों के माध्यम से समग्र विकास का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के मानसिक विकास और व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस केंद्र से जोड़ें ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक युग में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, सेंटर संचालक शिवेंद्र परिहार, भावना पांडे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।