युवक – युवतियां पूरे जोश के साथ राष्ट्रीय स्तर तक अपने दमखम दिखाने करें प्रयास: डिमरी।।
उत्तरकाशी ।युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 के दूसरे दिन मनेरा स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष जिला युवा समिति आजाद डिमरी के द्वारा शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर डिमरी द्वारा विभिन्न ब्लॉकों से आये प्रतिभागियों को खेल भावना से अपने हुनर दिखाने को लेकर कहा गया l उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जहां राज्य व देश की विभिन्न स्पर्धाओं में अपना नाम रोशन कर रहे है l वहीं इस खेल महाकुम्भ में भी कई युवक – युवतियां पूरे जोश व जुनून के साथ जनपद से राज्य व राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक अपने दमखम दिखाने का भरसक प्रयास कर रहे l सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुये इनके उज्जवल भविष्य कामना करता हूं l इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिभागियों को प्रथम 700 ₹ , द्वितीय 500, तृतीय 300₹ की नगद धनराशि व मेडल, प्रमाणपत्र तथा शिल्ड देकर सम्मानित किया गया । बता दें कि 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में अण्डर-14, 17,21 आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबॉल, बास्केटबाल, टेबिल टेनिस, बॉक्सिंग, कराटे, ताईक्वांडो, फुटबाॅल, पैन्टॉथालॉन ( दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट बॉलथो, चिनअप प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन अण्डर-17 बालक वर्ग में 100 मी० (एथलेटिक्स) दौड़ में चिन्यालीसौड़ से प्रथम अनुराग, मोरी से द्वितीय यशवंत , पुरोला से तृतीय प्रवीन तथा बालिका वर्ग में डुण्डा से प्रथम कु० आस्था, पुरोला से द्वितीय प्रेरणा व मोरी से तृतीय स्थान पर आंचल राणा रही l वहीं बालक वर्ग 200 मी० दौड़ में भटवाड़ी से प्रथम शिवओम राणा, नौगांव से द्वितीय आयुष राणा, चिन्यालीसौड़ से तृतीय स्थान पर पंकज चौहान तथा 200 मी० बालिका वर्ग एथलेटिक्स में भटवाड़ी से प्रथम दीपिका, चिन्यालीसौड़ से द्वितीय कु०आरती, मोरी से तृतीय आंचल राणा व 400 मी० बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम मीनाक्षी, डुंडा से द्वितीय आंकाक्षा, भटवाड़ी से तृतीय स्नेहा रही l
वहीं 400 मी० दौड़ बालक वर्ग में डुण्डा से प्रथम अमित, नौगांव से द्वितीय सुजल, मोरी से अभिषेक तथा 800 मी० बालक वर्ग दौड़ में चिन्यालीसौड़ से प्रथम विकास, नौगांव से द्वितीय समीर, नानई मोरी से तृतीय महेंद्र सिंह, बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम कु० साक्षी रावत, पुराली भटवाड़ी से द्वितीय अनुसूया, मोरी से तृतीय पूनम रही l 1500 मी० (एथलेटिक्स) बालिका वर्ग दौड़ में पुरोला से प्रथम स्थान पर दीशिका, डुंडा से द्वितीय मानसी, नौगांव से तृतीय रबिना व 1500 मी० बालक वर्ग में पुरोला से विकेश राणा, चिन्यालीसौड़ से द्वितीय विकास सिंह और नौगाॅव से तृतीय स्थान पर अमीर रहे l तथा लम्बी कूद में भटवाड़ी से प्रथम रोहित बिष्ट, मोरी से द्वितीय यशवंत कुमार व पुरोला से तृतीय शिवम रावत रहे l अण्डर-14 लम्बी कूद बालक वर्ग में डुण्डा से प्रथम सुजल, भटवाड़ी से द्वितीय नवीन ठाकुर, मोरी से तृतीय वनीश त्यागी रहे l गोला फेंक बालक वर्ग में डुण्डा से प्रथम स्थान पर अंशुल पंवार, मोरी से द्वितीय अनीश, चिन्यालीसौड़ से तृतीय अलोक कुमार रहे l