उत्तर प्रदेशअपराध
युवक की गोली मारकर हत्या।

बिजनौर – ( कोतवाली ) ग्राम पथरा में सोमवार शाम खेत पर चारा काटने गए युवक नीरज (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी है। गांव पथरा निवासी नीरज उर्फ नीटू पुत्र करण सिंह शाम के समय बारिश रुकने पर दोपहर बाद चारा काटने खेत पर गया था। नीरज का खेत गांव अगरा और पथरा के संपर्क मार्ग पर है। उसने सड़क किनारे पर अपनी बुग्गी खड़ी कर दी और खेत में चारा काटने लगा। काटने के बाद उसने कुछ चारा बुग्गी पर लाकर रख दिया था।