कुछ घंटों में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकाल लिया जाएगा बाहर
देहरादून। रैट होल माइनर्स अब मजदूरों से कुछ ही दूरी पर हैं। माइनर्स ने 55.3 मीटर तक खुदाई कर ली है और अब 1.7 मीटर की खुदाई बची है। सुरंग के बाहर हलचल तेज हो गई है। कुछ घंटों में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए रखे हैं और उत्तराखंड के सीएम से लगातार अपडेट ले रहे हैं।
मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा। अस्पताल प्रशासन भी इस वक्त अलर्ट मोड पर है और सभी तैयारियां कर ली गई हैं। रेस्क्यू टीम गद्दे और स्ट्रेचर लेकर सुरंग के भीतर चली गई है। ऐसे में कभी भी अंदर से खुशखबरी आ सकती है। बतर दें कि गत 12 नवंबर को ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने से 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हे पिछले 16 दिन से निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं।
खुदाई होने के बाद इसमें 800 मिमी व्यास की पाइप डाली जाएगी, जिसके जरिए मजदूर बाहर आएंगे। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा। मजदूर सुरंग में करीब 60 मीटर की दूरी पर फंसे हैं। मैन्युअल हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए दो प्राइवेट कंपनियों की दो टीमों को लगाया है। एक टीम में 5 एक्सपर्ट हैं।