उत्तर प्रदेशराजनीतिराजनैतिक

लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजयश्री की कामना हेतु कार्यकर्ताओं ने की पूजा अर्चना।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) हरिद्वार रोड स्थित स्वयंभू मोटा महादेव शिव मंदिर में तथा भाजपा प्रत्याशी विधायक ओम कुमार ने सिद्धबली मन्दिर में की पूजा अर्चना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर आगामी 4 जून को सामान्य निर्वाचन की मतगणना से पूर्व लोकसभा चुनाव 2024 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की विजयश्री मिले और लोकप्रिय नरेंद्र मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने इस कामना से शिव मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य चौधरी ईशम सिंह एवं प्रमोद गिरि ने संयुक्त रूप मे कहा कि सम्मानित मतदाताओं का आशिर्वाद भाजपा को मिला है भगवान की कृपा पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी जी पर है इसलिए जनता ने भारी वोट बीजेपी को दिया है यही लगभग सभी एग्जिट पोल के सर्वे में दिखाई दिया है भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह व प्रमोद गिरि ने कहा कि जेहि पर कृपा राम के होई, ता पर कृपा करें सब कोई अर्थात भगवान श्री राम की कृपा हम सब कार्यकर्ताओं पर है भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री जी एवं हमारे प्रत्याशी विधायक ओम कुमार पर है हम भगवान शिव एवं सभी देवी देवताओं की कृपा जनता के जन मत रुपी आशीर्वाद से देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे उन्होंने समस्त जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, मंदिर के पुजारी पंडित शशि नाथ,अरविंद विश्वकर्मा, नामित सभासद दीपक कुमार, युवी चौधरी, कृष्ण पाल सिंह, सुमित गुर्जर ओमकार आजाद,मनोज उपाध्याय आदि ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।वही दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी विधायक ओम कुमार, शोभा रानी, जिला मंत्री बलराज त्यागी आशु अग्रवाल, नमन गुप्ता,सचिन देशवाल, वरुण कौशिक, मुकेश गुप्ता, चौधरी रोहताश सिंह, सचिन अग्रवाल, मोहित चौहान, डा मयंक चौहान, अशोक राजपूत, योगेश भुईयार, अनुज काकरान, मनजीत सिंह, सुनील कार्णवाल, सोरन सिंह प्रधान, देवराज सहगल, सरदार कुलवंत सिंह एडवोकेट, सरदार सुभाष सिंह, कान्हा कंडवाल, आदि ने कोटद्वार स्थित सिद्धबली हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भगवान से विजयश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button