भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओ ने गन्ना समिति नजीबाबाद के प्रांगण में धरना दिया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकारी जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता चौधरी सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में गन्ना समिति नजीबाबाद के प्रांगण में धरना दिया जा रहा है धरना देने का मुख्य कारण है निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई नियमावली को ताक पर रखकर सचिव द्वारा चुनाव करने की मानसा के विरुद्ध यह धरना लगाया, जानकारी करने पर पता चला है कि ग्राम आदर्श नगर निवासी हरेंद्र राजपूत के द्वारा दो ग्राम पंचायत से गन्ना समिति की सदस्यता ली गई है जिसमें पहले सदस्यता उनके पैतृक गांव बरहमपुर से और दूसरी सदस्यता ग्राम पंचायत इस्सेपूर से। गन्ना समिति के द्वारा हरेंद्र राजपूत को दोनों ही जगह से मतदान करने और चुनाव लड़ने के योग्य माना गया है इसके विरोध में ग्राम खाई खेड़ी के निवासी चौधरी सुनील और चौधरी राजवीर सिंह और अन्य लोगों द्वारा दिनांक 24 9 2024 को दोपहर 2:00 बजे से पहले आपत्ति दर्ज कराई गई थी इसके निस्तारण का समय दिनांक 25.9.2024 अपराह्न 3:00 बजे तक का निर्धारित है दो जगह से नॉमिनेशन के बारे में जब सचिव जी से पूछा गया तो वह कोई इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए ,निर्वाचन अधिकारी द्वारा जवाब मांगने पर वह कोई साक्ष्य भी उपलब्ध नहीं कर पाए के हरेंद्र राजपूत इससेपुर के मूल निवासी अतः है भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत इस मुद्दे को लेकर हरेंद्र राजपूत का नामांकन और उसकी सदस्यता निरस्त करने के लिए धरने पर ब पर बैठी है चौधरी सुखविंदर सिंह कार्यकारी जिला अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि यह चुनाव अगर नियमावली के अनुसार नहीं होगा तो हम इस चुनाव को किसी भी परिस्थिति में होने नहीं देंगे।