
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) पंकज सैनी पुत्र मैहर सिंह सैनी निवासी रायपुर चुडैंली व दीपक पुत्र श्याम सिंह निवासी रायपुर चुडैंली दोनों की शादी में डेकोरेशन का कार्य करते हुए मौत हो गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे | पास ही की जगह हीरा वाली में शादी के लिए डेकोरेशन का कार्य कर रहे थे जहाँ पर अचानक काम करते समय बिजली का करंट लगने से दोनों युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई | जैसे ही इसकी सुचना परिवार वालो को दी गई परिवार में शोक की लहर दौड़ गई | दोनों मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को हिरावाली से अपने ग्राम रायपुर चुडैंली ले आये । जानकारी लिखे जाने तक पोस्टमार्टम से संबंधित कोई सूचना नहीं है | मौजूद लोगों के अनुसार कल दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा |