फ्लाई ओवर ब्रिज की सर्विस रोड निर्माण का कार्य शुरू।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि नजीबाबाद में फ्लाई ओवर ब्रिज संख्या 483 डबल फाटक की मौजूदा सर्विस रोड जोकि गुरुद्वारे के पास से भारत गैस एजेंसी के कार्यालय पर समाप्त होती हैं उसमे दोनो तरफ जहां-तहां गहरे गहरे गड्ढे हो रखे हैं इस कारण आने जाने वाले को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा है तथा हर समय दुर्घटना का भय हर समय बना रहता है इसी संदर्भ में संबंधित मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय नजीबाबाद से रिपोर्ट मांगी गई थी जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्व परियोजना निदेशक राजकुमार नागरवाल ने बताया था कि सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में अनुबंधित अथॉरिटी इंजीनियर को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है, आख्या प्राप्त होने उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी इसी के तहत उक्त सर्विस रोड निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है आरटीआई कार्यकर्ता ने उक्त सर्विस रोड निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सेतू निगम, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई को अलग अलग पत्र लिखकर अवगत कराया गया था।