
देहरादून: 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या से देहरादून के भंडारी बाग इलाकें में फैली सनसनी. प्रथम दृष्टया अनुसार लूटपाट के इरादे से हत्या की जानकारी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं. घटना की सूचना पर SP सिटी सरिता डोभाल सहित मौके पर पहुंची पुलिस क्राइम सिन के जांच-पड़ताल में जुटी जानकारी के अनुसार सहारनपुर चौक के समीप भंडारी बाग रिहायशी क्षेत्र में मृतक कमलेश धवन अपने घर में अकली रहती थी।
मौका ए वारदात पर लूटपाट कर घर में चारों तरफ बिखरा सामान.. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लूटपाट की वजह के चलते गला रेत कर बताई जा रही है बुजुर्ग महिला की हत्या..देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत भण्डारी बाग इलाकें का है मामला.. मौके पर पुलिस की फॉरसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी..